नवरात्रि के छठे दिन मां दुर्गा के स्वरूप माता कात्यायनी की पूजा की जाती है मान्यता है कि मां कात्यायनी की पूजा करने से शादी में आ रही बाधा दूर होती है. देवी कात्यायनी का मंत्र: चंद्रहासोज्जवलकरा शार्दूलवर वाहना। कात्यायनी शुभं दद्याद्देवी दानवघातिनि।| आप एवं आप सभी के परिवार को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनायें मां अम्बे आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करे। जय माता दी। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं Jai Mata di
