Skip to main content
दोस्तो आप ने कभी सोचा है कि माँ बाप जिंदगी के पेड़ की जड़ होते हैं।।। आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ फिल्म्स तो हम सबको एंटरटेन करती हैं। मगर कुछ फिल्म्स हमारी जिंदगी का हिस्सा ही लगती हैं जो जिंदगी का दर्द और सचाई पर आधारित होती हैं। । ऐसा लगता है के जो कुछ पर्दे पर चल रहा है वो हमारी जिंदगी की हक़ीक़त बयान कर रहा है।। और हां ऐसी films कामयाब भी होती हैं।।। यह इस लिए के दुनिया के सिनेमा में जो भी फ़िल्म बनती है उसकी कहानी, उसके पात्र सामाजिक सोसाइटी से ही लिए गए हैं।। यह इस फ़िल्म का सीन भी सोसाइटी से ही लिया गया है।। फ़िल्म के इस सीन की यह घटना किसी की भी हो सकती है।। आपकी ,मेरी या फिर किसी और की भी हो सकती है । Good performance by Legend Star Amitaabh Bachan...माँ बाप जिंदगी के पेड़ की जड़ होते हैं , कभी भी उनको भूलना नही चाहिए।। Parents are not the steps on a ladder...Parents are the soul of one,s life..
Popular posts from this blog
Comments